माता पिता का आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी है….राम प्रताप सिंह

माँ की चौथी पुण्यतिथि पर विशाल भण्डारे का आयोजन

बस्ती। श्रीनेत ग्लोबल स्कूल उदय नगर हंडिया के प्रबंध निदेशक राम प्रताप सिंह ने अपने माता व स्कूल की संस्थापिका स्वर्गीय श्रीमती संगीता सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर विशाल भण्डारे का आयोजन कर सैंकड़ों गरीबों व असहायों को भोजन कराया। और उनका आशीर्वाद लिया।

स्कूल के प्रबंध निदेशक राम प्रताप सिंह ने कहा कि माता पिता का आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी है।

मेरी पूजनीय माँ की चौथी पुण्यतिथि पर मैं उनको नमन और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। “माँ” एक शब्द नही सम्पूर्ण ब्रह्मांड है, माँ के श्रीचरणों में ही सारा जहान है। मेरी माँ ने पग-पग पर मेरा साथ ही नही दिया बल्कि जब जरूरत पड़ी मेरी ढाल बनकर मेरी रक्षा भी की है ।

स्कूल के प्रबंधक उदय नरायन सिंह ने कहा कि आपकी स्मृतियाँ हमारे दिलों में सजीव रहेंगी,और उनका आशीर्वाद हमें सदैव मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

पुण्यतिथि अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान इन्द्रजीत चौहान सहित तमाम शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।