बस्ती। हरैया तहसील के लेखपाल की बुलेट मोटर साईकिल चोर चुरा ले गए। गाड़ी की डिग्गी में सरकारी अभिलेख भी रखे हुए थे। हर्रैया के अम्बेडकरनगर कस्बा स्थित पावर हाउस के सामने से बुलेट चोरी जाने के मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
मूल रूप् से वाराणसी के हीरापुरा निवासी गौरव कुमार ने हर्रैया पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है िकवह अपने निवास हर्रैया के अम्बेडकरनगर कस्बा स्थित पावर हाउस के सामने घर के बाहर अपनी बुलेट मोटर साईकिल खड़ी किये थे। बुलेट गाड़ी की डिग्गी में सरदहा शुक्ल गांव का सरकारी अभिलेख, बरहपुर गांव का नक्शा, रतासी गांव का खसरा आौर नक्शा व अन्य अभिलेख रखे थे, जिसे चोर चुरा ले गए। मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकददमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।