बस्ती – गुरुवार को पंचायत सहायक संघ ने खंड विकास अधिकारी बस्ती सदर कुलदीप कुमार क़ो सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा जिसमे पंचायत सहायक का मानदेय बढ़ाकर अधिक कुशल श्रेणी सम्मान जनक किया जाए ग्राम निधि से हटकर राज्य पोषित किया जाए अनुबंध प्रणाली क़ो समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की सेवा नियमावली बनाया जाए पंचायत राज विभाग के कार्यों को छोड़कर अन्य विभाग के कार्यों को शासनादेश के द्वारा ही कार्यों को कराया जाए कृषि विभाग के कार्यों में महिला कर्मचारी के साथ अन्य किसी कर्मचारी या सफाई कर्मचारी को आदेशित किया जाए अन्य किसी भी विभाग के कर्मचारियों द्वारा दूरसंचार के माध्यम से पंचायत सहायकों को डराया धामकाया कहा जाता है ग्राम पंचायत के पंचायत सचिवालय पर इंटरनेट की कोई व्यवस्था नहीं दी गई है विभागीय कार्यों को करने के लिए पंचायत सहायक अपने पैसे से मोबाइल इंटरनेट रिचार्ज करवाता है प्रदेश के कई जिलों में पंचायत सहायकों को स्मार्टफोन वितरण किया गया है जब कि सदर ब्लॉक मे इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है इस मौक़े पर नवनीत कुमार विमल कुमार विशाल सागर रमेश चौहान अर्शी खान आशा चौधरी सरिता चौधरी अंजनी मिथिलेश भारती विनय कृष्णा भानु प्रताप सौम्या पांडे राम सजीवन जितेंद्र दीपांशु संजय कुमार मोहम्मद कैफ आदि लोग रहे हैं।