लखनऊ २४ जुलाई प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने प्रदेश में वृक्षारोपण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में वृक्षारोपण के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। पिछले 5 सालों में 131 करोड़ पेड़ लगाने के दावे की हकीकत बिल्कुल इससे उलट है। सच्चाई यह है वृक्षारोपण के नाम पर जो भ्रष्टाचार हुआ है उसमें पेड़ जमीन पर लगने के बजाए भ्रष्टाचारी अधिकारियों और सरकार द्वारा निगल लिए जा रहे हैं, सड़कों के किनारे तो कहीं भी नए पेड़ लगे नहीं दिखते, यह प्रदेश की जनता से भी धोखा है और प्रकृति से भी।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री मंत्रों से भ्रष्टाचार को समाप्त करने की बात करते हैं। लेकिन वहीं पर सरकार कोई भी मौका भ्रष्टाचार करने से नहीं छोड़ रही, मुख्यमंत्री आपकी सरकार का दावा 131 करोड़ पेड़ 5 साल में लगाने का है जबकि सच्चाई यह है कि इन 5 सालों में पूरे प्रदेश में कोई ऐसा स्थान नहीं है जहां पर के वृक्षारोपण हकीकत में बदलता दिखा हो, हां यह सच है कि वृक्षारोपण कागजों में अवश्य हो रहा है। सरकार के संरक्षण में अधिकारी जमकर भ्रष्टाचार कर आमजन के द्वारा दिए गए टैक्स के पैसों की लूट रहे हैं, हम सरकार से सवाल करते हैं कि वह जनता को बताएं की 131 करोड़ पेड़ लगाने के जो दावे हैं उससे प्रदेश की कितनी सरकारी जमीन वन आच्छादित हुई और निजी भूमि पर कितने पेड़ लगाए गए, यदि इतने पेड़ यदि लगाए गए हैं तो उनमें से कितने अभी चल रहे हैं।