बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के चमनगंज में आपसी कहा सुनी को लेकर 80 वर्षीय बुजुर्ग को गाली देने, मना करने पर मारने पीटने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कलवारी थाना क्षेत्र के भेड़िहा निवासी राम प्रसाद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसके 80 वर्षीय पिता जगराम चमनगंज बाजार में सब्जी लेने की बात को लेकर दुमकीपुर निवासी विरेन्द्र यादव से उनकी कहासुनी हुई। आरोपी ने गाली दी, जिस पर उसके पिता ने गाली देने से मना किया, जिसके बाद उसने उसके पिता को मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। उनका बाया पैर मरोड दिया, जिससे पैर फै्रक्चर हो गया। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।