सरकारी सहायता दिलाने का झांसा देकर महिला को होटल में बुलाया, किया बलात्कार

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी विधवा महिला के साथ मदद करने, सरकारी सहायता दिलाने के नाम पर बलात्कार करने, वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने, दवा खिलाकर गर्भपात करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
न्यायालय में दिये गये प्रार्थना पत्र में पीड़िता की ननद ने बताया है कि उसके भाई की मृत्यु हो चुकी है। उसकी भाभी के फोन पर महाराष्ट्र राज्य के करम नगर निवासी विनोद पाटिल ने फोन कर असहाय विधवा महिलाओं की मदद करने, सरकारी सहायता दिलाने की बात की। इसके बाद वह बस्ती पहुंचा और उसकी भाभी को मदद करने के बहाने मालवीय रोड स्थित एक होटल के कमरे में बुलाया। वहां पहुंचने के बाद उसके साथ बलात्कार किया और धोखे से गंदी वीडियो रिकार्डिंग कर लिया। वीडियो रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी देते हुए उससे बार- बार बलात्कार करता रहा। इसकी जानकारी उसकी भाभी ने रोते हुए उसे बताया। भाभी की आपबीती जानने के बाद जब उसने आरोपी के भाई धर्मराज पाटिल और आरोपी की पत्नी सुषमा पाटिल के मोबाइल नम्बर पर काल कर बताया तो दोनो ने उसे गाली देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। इससे पहले उसकी भाभी का तीनो आरोपी दवा खिलाकर गर्भपात करा चुके है। 19 अप्रैल 2024 के पूर्व हुए घटना के मामले में न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धारा के तहत धोखाधड़ी, बलात्कार, जानमाल की धमकी, अवैध रूप् से गर्भपात कराने के मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।