बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के पचपेड़िया नानक नगर मोहल्ला निवासी एक परिवार के लोगों पर गाडी खडी करने की बात को लेकर गाली देते हुए मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। संतकबीरनगर जनपद के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरमपुर के मूल निवासी और वर्तमान में पचपेड़िया नानक नगर मोहल्ले में रह रहे रितेश चौधरी ने कोतवाली थाना पर दी गई तहरीर में कहा है कि पचपेड़िया नानक नगर मोहल्ला निवासी किशोर गुप्ता, उसके पुत्र रितिक गुप्ता व परिवार के अन्य सदस्यों ने गाड़ी पार्किंग की बात को लेकर गाली देते हुए उसे मारा पीटा, जानमाल की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।