बांसी / सिद्धार्थनगर – पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को स्थानीय तहसील परिसर में गोंड / धुरिया आदिवासी समाज के लोग एकत्रित हुए ।
बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र धुरिया व संचालन कन्हैया लाल गोंड ने किया। बैठक की शुरुवात आदि देव बड़ा देव की उपासना के साथ हुयी । पूरी बैठक के दौरान जाति प्रमाण पत्र का मुद्दा छाया रहा । बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश को लेकर प्रसन्नता व्यक्त किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र धुरिया ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारियां अब बढ़ गई हैं, आपस में ताल मेल के जरिए हमे हर हाल में संगठित होकर संघर्ष करना है।बैठक को बीजेपी जिलाध्यक्ष एसटी मोर्चा रामू गोंड ने संबोधित करते हुए अपने रीति रिवाज को न भूलने की बात रखी।बैठक के अंत में आदिवासी परम्पराओं के निर्वाहन समेत जल ,जंगल जमीन के संरक्षण पर जोर दिया गया।
बैठक में नंद लाल गोंड ,हीरा लाल गोंड,शिव कुमार गोंड,अंगद प्रसाद गोंड ,मुरली धर गोंड, शिवशंकर धुरिया, बंटी धुरिया,गणेश धुरिया,अमर गोंड,अवधेश धुरिया,जगगन्नाथ धुरिया, फूल चंद्र गोंड,धर्मेंद्र गोंड,प्रेम प्रकाश गोंड,बृजेश धुरिया,मुन्ना गोंड ,उमेश गोंड,मनोज धुरिया,अमरनाथ धुरिया सहित आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।