अपने सरल व्यवहार से अतहर ने सभी के दिलों में जगह बनाई:पी एल पुनिया
इस दुख की घड़ी में हम सब उनके परिजनों के साथ है:अब्दुल वहीद
अतहर ने अपनी सादगी से ही सभी का दिल जीता:राजनाथ शर्मा
पत्रकार साथियों ने रक्खा अपना मत, दिवंगत मोहम्मद अतहर जी के नाम से एक राहत कोष बनाया जाए और परिवार की मदद में सभी लोग बढ़-चढ़कर मदद करें।
बाराबंकी।किसी शायर ने क्या खूब कहा है-खुद की खबर से बेफ्रिक,सबकी खबर रखता है। वो पत्रकार खुद खबर है,जो सबकी खबर लिखता है। ये चंद लाइनें दिवंगत मान्यता प्राप्त पत्रकार मोहम्मद अतहर पर सटीक बैठती है।
जनपद की पत्रकारिता से अचानक कलम के इस दिग्गज का जाना सबकी आँखें नम कर गया।
एक तरफ जहाँ उनकी कलम की धार ने मिसाल कायम की तो वहीं उनकी सादगी ने सभी के दिल में जगह बनाई।गांधी भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पूर्व सांसद व दिग्गज कांग्रेस नेता पीएल पुनिया की भी आँखें भर आई अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा-हमने कहावतें सुनी थी कि जिसका किरदार जितना बड़ा होता है उसका जीवन उतना ही सादगी से भरा। हमारे बीच अब नहीं रहे अतहर जी से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलाकात होती रहती थी। उन्होंने अपने सरल व्यवहार से सभी के दिलों में जगह बनाई चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम।
सभा की अध्यक्षता करते हुए गांधीवादी विचारधारा के प्रखर विद्वान राजनाथ शर्मा ने कहा- वह बिल्कुल अपने पिता की तरह सरल व कुशल व्यवहार के धनी थे। उनकी सादगी ने सभी का दिल जीता।बड़े दुःख से कह रहा हूं आज मेरा भतीजा इस दुनिया में नहीं रहा।उत्तर प्रदेश मान्यता समिति कार्यकारिणी सदस्य तथा उत्तर प्रदेश जिला मान्यता पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अब्दुल वहीद ने बताया-दिवगंत पत्रकार साथी लगभग 20 वर्ष से इस क्षेत्र के साथी रहे। अचानक उनका जाना हम सबको कमजोर सा कर गया है।यहां उपस्थित सभी की मंशा है और मेरी भी इच्छा है कि मोहम्मद अतहर जी हमेशा हम सबके दिल में रहे। उनकी पत्रकारिता की सादगी के उस लहजे पर हम चलने का प्रयास करें यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
सभा का संचालन संदौली टाइम्स के जिला प्रतिनिधि प्रदीप सारंग ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों का मत रहा कि दिवंगत मोहम्मद अतहर जी के नाम से एक राहत कोष बनाया जाए और परिवार की मदद में सभी लोग बढ़-चढ़कर मदद करें। इस राहत कोष के गठन से इससे जु़ड़ने वाले सभी पत्रकारों को विपत्ति पड़ने पर आर्थिक मदद करने की भी पहल हो सके।
इस अवसर पर अपने शब्दों से श्रद्धांजलि व्यक्त करने में रत्नेश कुमार,अखिलेश ठाकुर,पाटेश्वरी प्रसाद,हुमायूँ नईम,चंद्रकांत मौर्य,के के द्विवेदी राजू भैया,परवेज अहमद,मुबीन अहमद,तारिक किदवई,मोहसिन,आमिर अली,मो अशरफ अल्वी,शोभी मोहसिन,उमाकांत बाजपेयी, मास्टर अज़ीज़,बवसीम, राहुल त्रिपाठी, डॉ उस्मानी, सूरज सिंह गौर, सोनू कुमार, दुर्गेश शुक्ला, हुमायूं कबीर, मो फैज शामिल रहे।