चौपाल में सुनी गईं समस्याएं,ग्राम वासियों को ग्राम प्रधान ने वितरण किया गया कंबल

अम्बेडकर नगर। विकासखंड जहाँगीरगंज अन्तर्गत ग्राम पंचायत दुवौली व जयसिंहपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला रहे। ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर किया गया स्वागत, ग्राम प्रधान दुर्गावती पाठक प्रतिनिधि पप्पू पाठक उर्फ संदीप पाठक की नेतृत्व में कार्यक्रम का किया गया आयोजन। आपको बता दे कि ग्राम प्रधान द्वारा चौपाल मे इस कड़ाके की ठंड को देखाते हुए विधवा बिकलांग बुजुर्ग महिलाओं पुरुष लोगो को 250 कंबल का वितरण किया गया। वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पप्पू पाठक उर्फ संदीप पाठक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने अपने निजी खर्चों से ग्राम वासियों को कंबल का वितरण किया उपस्थित लोगों ने कंबल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे। वही चौपाल में कार्यक्रम मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकरी व डीडीओ ने ग्राम चौपाल गांव की उपस्थिति गाँव की जनता की समस्याओं को सुना।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी व तहसील आलापुर यस डी यम सुभाष सिंह ने कहा कि चौपाल के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं। इसलिए इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें जनसेवा केन्द्र से माध्यम से किसान रजिस्ट्री आप लोग अवश्य करा ले जिससे आने वाले भविष्य में किसान भाइयों को सुविधा मिल सके ।गांवों के विकास को गति देने के लिए प्रत्येक शुक्रवार को गांवों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।गांव में चौपाल कार्यक्रम आयोजन मे तहसील आलापुर अधिकारी राजस्व विभाग, खाद्य पूर्ति विभाग अधिकारी उपस्थित रहे। खण्ड़ विकास अधिकारी मौजूद ब्लॉक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उनके त्वरित निस्तारण आदि के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि नाम बताया कि ने लोगों को सरकार की तरफ से संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं आवास,हैंडपंप रिबोर, नवनिर्माण खड़जा,मरम्मत नाली तालाब घुर गद्दा एवं मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी लोगों को। चौपाल में सीएससी जहांगीरगंज कैंप लगाकर गए डॉक्टर ने हेल्थ व दवा के बारे में जानकारी देते हुए लोगों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराने की अपील । और वही चौपाल में पशु चिकित्सालय तेंदुआई कला चौपाल में डॉक्टरों के द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य के दवाओ बारे में जानकारी दी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, भाजपा नेता संतोष सिंह जिला विकलांग विभाग अधिकारी विकास कुमार,जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी व आलापुर खाद्य पूर्ति विभाग अधिकारीअमरदेव भास्कर, बाबू अजीत यादव कंप्यूटर ऑपरेटर प्रवेश कुमार विकासखंड जहांगीरगंज खंडविकास अधिकारी सतीश कुमार , एडीओ पंचायत जहांगीरगंज योगेंद्र नाथ सिंह समाज कल्याण विभाग चंद्रभूषण कुमार ग्राम पंचायत सचिव अनूप मिश्रा रंजय मौर्य कृष्ण कुमार आलोक उपाध्याय प्रवीण वर्मा सीएससी जहांगीरगंज अधीक्षक उदय चंद यादव लेखपाल विवेक कुमार पत्रकार कृष्ण चंद्र दुबे ब्लॉक अधिकारी सहित है ग्रामवासी मौजूद रहे ।