बस्ती 22 जुलाई/रुधौली
शासन के निर्देश पर शनिवार को वृहद पौधारोपण अभियान का कार्यक्रम किया गया। विकास चित्र रुधौली के मे 75 ग्राम पंचायतों में कुल 110430 पौधा
रोपित किए गए जिसमें सागौन पीपल बरगद आम आंवला अमरुद करौदा सम्मेद पौधे शामिल है खंड विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा ब्लॉक प्रांगण में ब्लॉक कर्मियों के साथ 120 पौधे रोपित किये गये। रुधौली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार द्वारा 150 पौधे रोपित किए गए। वही विकास के साऊघाट में कुल 120812 पौधे 87 ग्राम पंचायतों में रोपित किए गए ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार द्वारा व खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत कोडरा के पंचायत भवन में आम नीम बरगद अशोक अमरुद समिति पौधे रोपित किए। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष रुधौली विजय नारायण तिवारी द्वारा नीम के पौधे लगाया गया कहाकि पौधे हमारे लिए अमृत के समान है बिना पौधों के जीवन संभव नहीं है और सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण को शुद्ध रखने
में सहयोग करना चाहिए l