अपहरण का नाटक रचने वाले पर धोखाधड़ी व जालसाजी का केस

बस्ती: मुंडेरवा थानाक्षेत्र के उदयुपर निवासी राजकुमार ने क्षेत्रीय लोगों को निवेश कर लाखों कमाने का लालच देकर उनसे 50 लाख रुपये ऐंठ लिया था। रुपये वापस नहीं करना पड़ा इस नाते उसने अपने अपहरण की साजिश रची थी। इस मामले का पर्दाफाश करते हुए एएसपी ओपी सिंह ने सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राजुकमार ने 50 लाख रुपये लोगों से ऐंठ रखा था। रुपये उसे वापस नहीं करना पड़े इस नाते अपहरण की कहानी रच कर घर वालों व पुलिस को कई दिनों तक परेशान कर रखा था। आरोपित के खिलाफ उमेश कुमार निषाद पुत्र रमाशंकर निषाद निवासी ग्राम छितौनी, थाना मुंडेरवा की तहरीर के आधार पर रुपयों की धोखाधड़ी करने का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। उमेश से उसने 15 लाख रुपये हड़प लिए हैं। इसके अलावा सात अन्य लोगों से उसने अलग-अलग धनराशि हड़प ली है। जिसमें चार लाख यश चौधरी, तीन लाख अमन चौधरी, दो लाख जगदीश चौधरी, एक लाख सत्य प्रकाश उर्फ काजू , 11 लाख 50 हजार सर्वेश, 52 हजार इंद्रासन से आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर ले रखे हैं। मामले का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी चन्द्रकांत, पांडेय, सर्विलांस प्रभारी शशिकांत, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह व एसएसआई एकलाख अहमद व उनकी टीम शामिल रही।