अनुराग लक्ष्य, 19 जनवरी
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
इस देश के दो ऐसे राष्ट्रीय पर्व हैं जिनमें देश का समस्त नागरिक बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और बहुत ही उल्लास के साथ मनाता है। क्योंकि देश के हर नागरिक का यही मानना है कि देश हमारा सबसे पहले, बाकी सारे काम।
इसी भावना से ओत प्रोत सभी साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक और अदबी संस्थाएं गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर कोई न कोई आयोजन करते रहते हैं।
आपको बताते चलें कि मुंबई की सरजमीन भी इससे अछूती नहीं है। इस गदतंत्र दिवस पर सामाजिक संस्था मानव कल्याण संघर्ष मंच, अदबी संस्था याराना ए अदब और साहित्यिक संस्था काव्य सृजन परिवार सहित कई अन्य संस्थाएं गणतंत्र दिवस पर अपने अपने आयोजनों को लेकर तैयारी शुरू कर चुकी हैं। जिसे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।