नौतनवा (महराजगंज) सोनौली थानातंर्गत जुगौली में एक पिकअप पर लदे 140 कैरेट चाइनीज रामफल सहित चार तस्कर गिरफ्तार।
मिले खबर के अनुसार पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा तस्करी रोकथाम के विरुद्ध चलाये जा रहे हैं अभियान के क्रम में सोनौली थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुगौली में गश्त के दौरान पिकअप यूपी 47 टी 7333 पर 140 कैरेट चाइनीज रामफल के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया।पुलिस ने पिकअप पर लदे चाइनीज रामफल के साथ चारों तस्करों को स्थानीय थाने पर लाकर पूछताछ करने लगी। पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपनी पहचान परवेज आलम पुत्र बशीर 38 वर्ष ग्राम धमौली, थाना पचपेड़वा, जिला बलरामपुर, कमरे आलम पुत्र करमुल्ला 36 वर्ष,ग्राम धमौली, थाना पचपेड़वा, जिला बलरामपुर,जमील पुत्र इनमुनलहुदा 21 वर्ष जुगौली जिला महराजगंज, कल्लु कुमार पुत्र स्वर्गीय करण कुमार 18 वर्ष जुगौली,जिला महराजगंज बताया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अंकित सिंह ने बताया कि पिकअप पर 140 कैरेट चाइनीज रामफल सहित चार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत अग्रिम विधिक कार्रवाही की गयी।
इस दौरान उप निरीक्षक सौरभ कुमार सिंह, कांस्टेबल रंजीत शाह,कांस्टेबल चंद्र प्रकाश यादव, कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार मौजूद रहे।