सीपीआर देकर कुम्भमेला मे बचा लिया जान

 प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के मैनेजर  फरहान आलम एवं रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज के संयुक्त प्रयास से महाकुंभ मेला में आए एक श्रद्धालु को हृदयाघात आने पर सीपीआर दे कर जान बचाया गया। घटना की सूचना प्रयागराज जंक्शन पर  तैनात आरपीएफ के जवानों व प्रिम रोज़ शिक्षा संस्थान के मैनेजर जिन्होंने 30 दिसंबर को आरपीएफ थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह के देखरेख मे 700 से ज़ायदा जवानों को सीपीआर ट्रेनिंग दी गयी थी  जिस्से कुम्भ मे आये लोगों को बचाया जा सके। तुरंत सभी घटनास्थल पर पहुंचे और बेहोश हुए बालक की जांच की। जांच के वक्त किशोर की नब्ज, दिल की धड़कन और रक्तसंचार काफी कम थी। ऐसे में आरपीएफ व संस्था के मैनेजर फरहान आलम ने तुरंत सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रेससीटेशन) देकर होश में लाये।