बीमारी का करो निदान

बीमारी का करो निदान ।

सदा स्वास्थ्य पर दो तुम ध्यान ।

सूर्योदय से पहले उठना ।

खुली हवा में सदा टहलना ।

प्रातःकाल करो स्नान ।

करो समय से नित जलपान ।

करो नित्य घर आँगन साफ ।

पुण्य कमाओ करो न पाप ।

अधिक न जागो अधिक न सोवो ।

वक्त कीमती इसे न खोवो ।

वर्मा करो रोज व्यायाम ।

और करो नित प्राणायाम ।

भोजन करो सदा सुपाच्य ।

विद्या करो हृदय में ग्राहय।

करो बड़ो का तुम सम्मान ।

सदा स्वास्थ्य पर दो तुम ध्यान ।

 

 

*कभी न आने दो बीमारी*

 

थोड़ा भी अस्वस्थ्य हो जाओ ।

डाक्टर को तुम अवश्य दिखाओ ।।

डाक्टर देगा उचित सलाह ।

बीमारी से मिले पनाह ।।

चेहरे पर तनाव मत लाओ।

अपना जीवन स्वस्थ्य बनाओ ।।

चेहरे पर तनाव लाओगे ।

जीवन तुम अस्वस्थ्य पाओगे ।।

इसीलिए मत चिंता करिए ।

नीरस जीवन में रंग भरिये ।।

हो जीवन बगिया उजियारी ।

कभी न आने दो बीमारी ।।

 

*डा0 वी0 के0 वर्मा*

आयुष चिकित्साधिकारी,

जिला चिकित्सालय-बस्ती।