महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या।प्रभु श्री राम की नगरी दर्शन के लिए लालती देवी पत्नी रामफेरन निवासी कोठीभार सिसवा बाजार महराजगंज की रहनी वाली है। जो स्नान के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण गिर गयी व बेहोश हो गयी और उनका शरीर अकड़ गया। जिन्हें ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जाबाजो ने देखा तो उनको पकड़ कर पानी से बाहर ले आये और 108 एंबुलेंस के द्वारा अस्पताल भेजा।तुरंत उनका तत्काल इलाज करवाया। उपचार के बाद जिनकी हालत में सुधार दिख रहा था। इस महत्वपूर्ण कार्य करने में जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, तेजतर्रार कांस्टेबल नित्यानंद यादव, सुरेन्द्र यादव,व पीएससी 02 बी एन पी ए सी बी कम्पनी सी सी श्री भूपेंद्र सिंह गुरुंग,मेजर कमला प्रसाद यादव,आरक्षी यशपाल सिंह,आरक्षी जितेंद्र विश्वकर्मा का बड़ा ही योगदान रहा व परिवार वालों ने पहुंचकर जल पुलिस व पीएससी का धन्यवाद ज्ञापित किया।