प्रयागराज। कुम्भ नगरी प्रयागराज की दिव्यता एवं भव्यता को बढाने के लिए उद्यान विभाग द्वारा मेला क्षेत्र को 25525 मौसमी फूलों वाले पौधों के गमलों एवं 1000 शोभाकार पौधों के बडे फाइबर गमलों से सजाया जायेगा।
उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ0प्र0 के निदेशक डा0 वी0बी0 द्विवेदी, विभागीय कार्यो का निरीक्षक करने रविवार को अचानक प्रयागराज पहुंचें। उन्होंने प्रयागराज मेला प्राधिकरण, प्रयागराज द्वारा दी गयी धनराशि रु0 755 लाख से उच्च न्यायालय, चन्द्रशेखर आजाद पार्क, सर्किट हाउस, राजस्व परिषद्, खुशरूबाग एवं बेली अस्पताल के उद्यानों को सजाये जाने के दृष्टिगत चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया।