नौतनवां (महराजगंज) नौतनवा कस्बे के कपड़ा व्यवसायी के घर पर बृहस्पतिवार को परिवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापेमारी की।
मिले खबर के अनुसार कस्बे के कपड़ा व्यवसायी गणेश मद्धेशिया के घर पर सुबह परिवर्तन निदेशालय ( ईडी) की टीम ने छापेमारी की।
इस कार्रवाई में स्थानीय पुलिस के साथ बैंक अधिकारी भी शामिल रहे। जांच कर रहे टीम ने व्यवसायी और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है।
इस छापेमारी की कार्रवाई से पूरे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। टीम के सदस्यों ने बैंक और दस्तावेजों की जांच गहनता से कर रहे हैं। इस मामले में जांच टीम में जुटे अधिकारियों ने कोई जानकारी सांझा करने से बच रहे हैं।