नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा किसानो से वार्ता कर परखी गई जमीनी हकीकत

अंबेडकर नगर 21 जुलाई 2023।जनपद अम्बेडकरनगर के वृक्षारोपण जनआदोलन 2023 हेतु नामित नोडल अधिकारी श्री रंजन कुमार, सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ0प्र0 शासन द्वारा आज दिनांक 21.07.2023 को अपरान्ह 11:00 बजे वृक्षारोपण से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक के माध्यम से जनपद अम्बेडकरनगर में वृक्षारोपण अभियान 2023 के अन्तर्गत दिनांक 22.07.2023 को प्रस्तावित वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं तैयारी की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सभी विभागोके अधिकारियोसे विन्दुवार उनके लक्ष्य गढढो की खोदान पेडो की पहुंच आदि सभी विन्दुओ पर गहन समीक्षा की गयी तथा जिन विभागो मे कुछ कमिया पायी गई उन्हे आज साम तक पूर्ण करानेके निदेश दिये गये।
   उ0प्र0 सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम वृक्षारोपण अभियान दिनांक 22.07.2023 को 30 करोड़ पौध रोपण एवं 15.08.2023 को 05 करोड़ पौध रोपण का जनपदवार लक्ष्य आवंटित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जनपद अम्बेडकरनगर में निम्न प्रकार तिथिवार लक्ष्य आवंटित किया गया है-
दिनांक 22 जुलाई, 2023  :2960380 पौध
दिनांक 15 अगस्त, 2023:539279 पौध
     अध्यक्ष, जिला वृक्षारोपण समिति/जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह द्वारा जनपद के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष दिनांक 22.07.2023 को कराये जाने वाले वृक्षारोपण की तैयारी के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया। प्रगति के सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण हेतु गड्ढा खुदान की प्रगति शत-प्रतिशत एवं पौध उठान की प्रगति तथा वृक्षारोपण के दिन समस्त क्षेत्रों को सेक्टर एवं जोन मे विभाजित करते हुये सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती के सम्बन्ध में अवगत कराते हुये जनपद स्तरीय अधिकारी भी वृक्षारोपण के दिन क्षेत्र में भ्रमण किये जाने के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी को अवगत कराया गया।
        बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विभागों द्वारा निर्धारित तिथि को लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाय तथा सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक प्रबन्ध अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाय, जिसकी मानिटरिंग सम्बन्धित विभाग द्वारा स्वयं करायी जायेगी। दिनांक 22.07.2023 को वृक्षारोपण की रिपोर्टिंग जिले स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समय से प्रेषित की जाय, जिससे वृक्षारोपण की क्रमिक प्रगति ऑनलाइन कंट्रोल रूम द्वारा अपलोड किये जाने की कार्यवाही सम्पादित की जा सके। वृक्षारोपण तिथि को सम्बन्धित विभागों द्वारा वृक्षारोपण के उपरान्त तत्काल जियो टैगिंग की कार्यवाही शत-प्रतिशत प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण की जायेगी। उपरोक्त समस्त कार्यवाही विभागीय पोर्टल के माध्यम से राज्य स्तर पर अनुश्रवण की जानी है। अतः समस्त सूचनायें विभागीय पोर्टल पर निर्धारित समयावधि के अन्दर अपलोड की जाय।
     *बैठक के दौरान सचिव तथा जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से कॉल करके किसान फिरतू, रामनरेश, मोनिका देवी तथा विपिन कुमार से वृक्षारोपण हेतु फीडबैक लिया गया, जिसमें फिरतू तथा विपिन कुमार द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में सकारात्मक फीडबैक दिया गया। और उन्होंने कुछ पौधे की मांग भी की,जिसे सचिव महोदय द्वारा तत्काल उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया गया। रामनरेश तथा मोनिका देवी द्वारा अवगत कराया गया कि हमें पर्याप्त पौधे उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।जिस पर सचिव महोदय द्वारा उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द पौधे उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।* बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीएफओ प्रणव जैन, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *