लालगंज, मीरजापुर२१जुलाई थाना क्षेत्र के साहिरा गांव निवासी 42 वर्षीय धर्मराज उर्फ पप्पू शुक्रवार की भोर में घर से एक किलोमीटर दूर नहर के पुलिया के नीचे संदिग्धावस्था में मृत में पाए गए। परिजनों ने हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची लालगंज थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सहिरा गांव निवासी धर्मराज उर्फ पप्पू पुत्र हरिदास गुरुवार को अपने घर से तीन बजे निकला था दिन भर गांव के अगल-बगल में घूमता रहा। बताया गया कि रात्रि में वह घर नही पहुंचा और शुक्रवार की सुबह घर से एक किलोमीटर दूर नहर के पुलिया की नीचे संदिग्धावस्था में मृत मिला। सुबह ग्रामीणों ने नहर पर शौच के लिए गए तो देखा कि पुलिया के नीचे एक शव पड़ा है। ग्रामीणों ने शव की पुष्टि करते हुए परिजनों को सूचित किया और साथ ही साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया ने पुलिया के नीचे से शव को निकलवा कर थाने ले आई और पीएम के लिए भेज दिया गया। वही परिजन एवं गांव के ग्रामीणों ने थाने पर पहुंचकर हत्या का आरोप लगाया। थाना प्रभारी ज्ञानू प्रिया का कहना है कि शराब के नशे में पुलिया के नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगीl