मुंबई – इंसान कितना भी धनवान हो जाए, या कितनी भी ज़िंदगी की तेज़ रफ्तार में अपनी रफ्तार मिला ले, लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो अपनी संस्कृति, सब्भेयता और संस्कार को नहीं भूलते। ऐसे ही नामों में एक नाम आता है खूबसूरत अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा का जो शादी के बाद अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहती हैं। लेकिन वो अपनी मिट्टी से अभी भी जुड़ी हुई हैं। साथ ही हर फेस्टिवल और तेवहार की फोटो ज़रूर फैंस के साथ शेयर करती हैं।
अभी हाल ही में उन्होंने अपने बेटे जय और बेटी जिया के मुंडन सेरेमनी से जुड़ी कुछ फोटो सोशियोल मीडिया पर शेयर की हैं। इन फोटोज में बच्चे बिना बालों के नज़र आ रहे हैं। और प्रीति ने मुंडन के महत्त्व को भी बताया और इन फोटोज को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।
प्रीति जिंटा को हिट फिल्म सोल्जर, दिल चाहता है, वीरजारा, कभी अलविदा ना कहना, और कोई मिल गया जैसी फिल्मों के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
प्रीति ज़िंटा ने 2016 में जीन गुड इनफ से शादी करके अमेरिका में बस गईं।
अनुराग लक्ष्य, 21 जुलाई।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता।