– भूगर्भ जल अभियंता
बस्ती – आज दिनाँक 21-07-2023 को महिला महाविद्यालय, बस्ती में “भूजल सप्ताह”के अंतर्गत जल संरक्षण व जल संरक्षण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूगर्भ जल अभियंता शिप्रा चौबे जी थीं।कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या प्रो०सुनीता तिवारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर धूप,दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यर्पण से हुआ।इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो०सुनीता तिवारी ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया।संगीत की छात्रा अदिति ने दीप मंत्र,सरस्वती वंदना एवं स्वागत प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग की सहायक आचार्य नेहा परवीन के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिप्रा चौबे जी ने कहा-“जल हमारे जीवन का आधार हैं, आगामी पीढ़ियों के लिए घटता जल स्तर विचारणीय प्रश्न हो सकता है इसलिए आगामी पीढ़ियों के लिए जल संरक्षण अत्यंत आवश्यक है।”
महाविद्यालय की छात्राओं में शमीमा खातून,निहारिका,आंशिका भट्ट,महिमा और ममता ने भी जल संरक्षण पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये जिसके लिए उन्हें प्रमाणपत्र और मेडल से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की प्रभारी नेहा परवीन एवं सहप्रभारी प्रियंका सिंह थी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
इस अवसर पर इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ० सीमा सिंह, डॉ० रघुवर पांडेय, डॉ नूतन यादव,डॉ० सुधा त्रिपाठी, डॉ० वीना सिंह, डॉ०स्मिता सिंह,डॉ०सुहासिनी सिंह, डॉ० रुचि श्रीवास्तव, प्रियंका सिंह, डॉ०सन्तोष यदुवंशी, मोनी पांडेय,डॉ०प्रियंका मिश्रा,डॉ०नेहा श्रीवास्तव, श्वेता पांडेय, गिरिजा नंद राव,अरुण मणि त्रिपाठी,सूर्या उपाध्याय,पूनम यादव,के साथ महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।