संवाददाता अनुराग उपाध्याय
कुंडा। बाइक से देर शाम लालगोपालगंज की ओर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में घायल युवक को आसपास के लोगों ने सीएचसी पहुंचाया। इलाज के दौरान युवक की सांस थम गई।
कुंडा नगर पंचायत के अमरही तिलौरी निवासी मोहित पटेल (22) पुत्र हुबलाल पटेल गुरुवार की शाम करीब साढे सात बजे बाइक से घर से लालगोपालगंज जाने को कहकर निकला। जैसे ही वह कुंडा कोतवाली के मझिलगांव के तिरंगा ढाबा हाईवे पर पहुंचा। तेज रफ्तार वाहन उसे कुचलते हुए भाग निकला। गंभीर हालत में आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल को सीएचसी भेजा। इलाज के दौरान सीएचसी में मोहित पटेल की सांसे थम गई। डॉ. आनंद सिंह ने युवक के मौत का मेमो पुलिस को भेजा। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। युवक के मौत से उसके भाई अमित पटेल दादी मां देवकली, चाचा लालमणि का रो-रोकर हाल बेहाल है।