गजाधरपुर बाजार में सर्राफा दुकान में हुई चोरी का पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण

o घटना में शामिल एक अभियुक्त हुआ पुलिस मुठभेड़ में घायल

o घटना में शामिल तीन ₹10,000 – ₹10,000 इनामियों के साथ कुल 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

o घटना में चोरी किये गये कुल 01 किलो 93 ग्राम सफेद धातु व ₹23,640 नगद बरामद

o अभियुक्तों के पास से 02 अदद मोटरसाइकिल, 01 अदद तमन्चा .315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस, 01 अदद तमन्चा .12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस, 01 अदद नाजायज चाकू

* अनावरित अभियोग का विवरण*

मु0अ0सं0 385/24 धारा 331(4), 305, 109(1), 317(2) BNS व 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट

 

* घटना का संक्षिप्त विवरणः-*

दिनांक 04.11.2024 को वादी श्री प्रभाकर पाण्डेय पुत्र सन्तोष पाण्डेय नि0 टेड़वा उजार गजाधरपुर थाना फखरपुर बहराइच द्वारा थाना फखरपुर पर मु0अ0सं0 385/2024 धारा 331(4),305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोरों के पंजीकृत कराया गया, जिसमे असलहो से लैस चोरो द्वारा गजाधरपुर बाजार में स्थित वादी की सर्राफा दुकान का शटर काटकर दुकान से चोरी की गयी थी। इस अभियोग को विशेष अपराध की श्रेणी मे लाते हुए विवेचना थानाध्यक्ष फखरपुर श्री राजेश कुमार शुक्ला द्वारा ग्रहण कर सम्पादित की जी रही है । अभियोग की घटना के अनावरण के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस की 03 टीमो का गठन किया गया है ।

 

* विवरण कार्यवाहीः-*

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच द्वारा अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री रामानन्द कुशवाहा के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैसरगंज श्री रवि खोखर के नेतृत्व में दिनांक 04.11.2024 को हुई घटना के सम्बँध मे पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 385/24 धारा 331(4),305 BNS के अनावरण के क्रम मे थानाध्यक्ष श्री राजेश कुमार शुक्ला मय फोर्स, एसओजी टीम, सर्विलांस टीम द्वारा समग्र प्रयास करते हुए घटना के सम्बन्ध में सुरागरसी, पतारसी, तकनीकी साक्ष्यों व मैनुअल इंटेलिजेंस, आपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की सहायता से घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा था । इसी क्रम मे दिनांक 25.12.2024 को जरिये मुखबिर थानाध्यक्ष फखरपुर को सूचना मिली कि, गजाधरपुर ज्वेलरी की दुकान मे चोरी करने वाले 03 अपराधी मोटरसाइकिल से बौण्डी – वजीरगँज, बेदौरा रोड से कुण्डासर की तरफ अभी निकलने वाले है । उक्त सूचना के क्रम मे क्षेत्र मे नाकाबन्दी कर सर्तक द्वष्टि रखते हुए पुलिस टीम बेदौरा मुख्य संड़क पुलिया के पास पहुँची, तो वजीरगंज की तरफ से एक मोटर साइकिल से आते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियो को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया तो उनके द्वारा भागते हुए पुलिस पर फायर किया गया । जिसके बाद पुलिस द्वारा अपनी आत्मरक्षा में जबाबी कार्यवाही करते हुए फायरिंग की गयी । जिसमें अभियुक्त असलम के दाहिने पैर में गोली लग गयी। इस दौरान दो अभियुक्त 1. असलम पुत्र नदीम नि0 सरैया थाना रामगांव बहराइच, 2. इबरार पुत्र भुर्रे उर्फ सलीम नि0 मूसेपुर थाना बौण्डी जनपद बहराइच को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा तीसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया । अभियुक्त असलम के दाहिने पैर में गोली लगने के कारण उपचार हेतु जिला अस्पताल बहराइच भेजा गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मौके से भागने वाला अभियुक्त अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन पुत्र अब्दुल कादिर था । दोनों गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से और गहराई से पूछताछ की गयी तो उक्त दोनो अभियुक्तों ने अपने अन्य 04 सहयोगियों के साथ उपरोक्त घटना कारित करना कुबूल करते हुए बताया कि उक्त चोरी की घटना में उन दोनों के सहित कुल 06 अभियुक्त शामिल थे जिनमें से शेष 04 का नाम उनके द्वारा क्रमानुसार 1. सलमान पुत्र झगरू निवासी आगापुर थाना कोतवाली देहात बहराइच, 2. अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी कटका मरकठा साइनडीह थाना हुजूरपुर बहराइच, जो मौके से भाग गया, 3. वाहिद पुत्र छैलू, 4. इसराफिल पुत्र छैलू नि0गण सरैंया (सराय मेहराबाद) थाना रामगांव बहराइच बताया गया। चूंकि उक्त गिरोह सक्रिय व शातिर किस्म का है। अतः शेष अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु चारों अभियुक्तों पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10000-10000 रुपये का इनाम घोषित करते हुए टीमों का गठन किया गया । गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों द्वारा किये जा रहे प्रयास के क्रम में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर थाना फखरपुर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 26.12.2024 को कन्दौली बंधा के पास से 03 ईनामी अभियुक्तों क्रमशः 1.सलमान पुत्र झगरू, 2. वाहिद पुत्र छैलू, 3. अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन पुत्र अब्दुल कादिर को गिरफ्तार किया गया । 01 अभियुक्त इसराफिल पुत्र छैलू नि0गण सरैंया थाना रामगांव बहराइच अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना से सम्बन्धित माल की बरामदगी व अन्य विवरण नीचे अंकित है।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गिरफ्तारी मे शामिल पुलिस बल को रु0 20,000/- (बीस हजार) की राशि के पुरस्कार की घोषणा की गयी है। उपरोक्त सभी अभियुक्तगण को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

* गिरफ्तार/ घायल अभियुक्तगण का नाम पता -*

1. असलम पुत्र नदीम नि0 सरैया थाना रामगांव बहराइच (घायल)

2. इबरार पुत्र भुर्रे उर्फ सलीम नि0 मूसेपुर थाना बौण्डी जनपद बहराइच

3. सलमान पुत्र झगरू निवासी आगापुर थाना कोतवाली देहात बहराइच

4. वाहिद पुत्र छैलू नि0 सरैंया (सराय मेहराबाद) थाना रामगांव बहराइच

5. अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी कटका मरकठा साइनडीह थाना हुजूरपुर बहराइच

 

* बरामदगी का विवरण-*

1. 01 किलो 93 ग्राम सफेद धातु

2. 23,640 (तेइस हजार छः सौ चालीस) रुपये नगद

3. 01 अदद तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस

4. 01 अदद तमन्चा .12 बोर मय 01 अदद जिन्दा व 01 अदद खोखा कारतूस

5. 01 अदद अवैध चाकू

6. 01 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो (चोरी की)

7. 01 अदद मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स

8. चोरी करने में प्रयुक्त उपकरण

 

* आपराधिक इतिहास का विवरण :-*

– अभियुक्त सलमान पुत्र झगरू निवासी आगापुरवा थाना कोतवाली देहात बहराइच

क्र.सं. थाना मु0अ0सं0 धारा

1. कोतवाली देहात 0068/2024 380, 411, 457 IPC

2. कोतवाली देहात 0538/2024 115(2), 351(2), 352, 69 BNS

3. दरगाहशरीफ 0234/2023 380, 411, 413, 458, 506 IPC व 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट

4. दरगाहशरीफ 0376/2024 313, 317(2), 317(4), 318(4), 319(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट

5. फखरपुर 0059/2021 8/20 NDPS Act

6. फखरपुर 0179/2024 380, 411, 457 IPC

7. फखरपुर 0238/2020 380, 411, 457 IPC

8. विशेश्वरगंज 0143/2020 380, 411 IPC

9. हुजूरपुर 0015/2021 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम

10. हुजूरपुर 0233/2020 380, 411, 457 IPC

11. हुजूरपुर 0253/2020 380, 411, 457 IPC

12. हुजूरपुर 0268/2020 380, 411, 457 IPC

13. कोतवाली देहात 1245/2011 41, 109 IPC

14. भिन्गा जनपद श्रावस्ती 0023/2021 380, 411, 457 IPC

 

– अभियुक्त असलम पुत्र नदीम निवासी ग्राम सरैया थाना रामगांव जनपद बहराइच

क्र.सं. थाना मु0अ0सं0 धारा

1. कैसरगंज 0289/2020 380, 411, 457 IPC

2. कोतवाली देहात 0068/2024 380, 411, 457 IPC

3. दरगाहशरीफ 0234/2020 380, 411 IPC

4. दरगाहशरीफ 0234/2023 380, 411, 413, 458, 506 IPC व 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट

5. दरगाहशरीफ 0376/2024 313, 317(2), 317(4), 318(4), 319(2) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट

6. फखरपुर 02/2023 380, 411 IPC

7. फखरपुर 0011/2023 380, 411 IPC

8. फखरपुर 0238/2020 380, 411, 457 IPC

9. रामगांव 0353/2024 115(2), 351(2), 352 BNS

10. विशेश्वरगंज 0143/2020 380, 411 IPC

11. हुजूरपुर 0015/2021 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम

12. हुजूरपुर 0233/2020 380, 411, 457 IPC

13. हुजूरपुर 0253/2020 380, 411, 457 IPC

14. हुजूरपुर 0268/2020 380, 411, 457 IPC

 

– अभियुक्त वाहिद पुत्र छैलू निवासी ग्राम सरैया थाना रामगांव जनपद बहराइच

क्र.सं. थाना मु0अ0सं0 धारा

1. रानीपुर 0176/2019 147, 323, 504, 506 IPC

 

– अभियुक्त अब्दुल अजीज उर्फ खुशबुद्दीन पुत्र अब्दुल कादिर निवासी कटका मरकठा साइनडीह थाना हुजूरपुर

क्र.सं. थाना मु0अ0सं0 धारा

1. हुजूरपुर 0015/2021 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर अधिनियम

2. हुजूरपुर 0233/2020 380, 411, 457 भा.द.वि.

 

– अभियुक्त इबरार पुत्र भूरे उर्फ सलीम निवासी ग्राम मूसेपुर थाना बौण्डी जनपद बहराइच

क्र.सं. थाना मु0अ0सं0 धारा

1. कैसरगंज 0392/2024 305(a), 317(2), 317(5) BNS

2. कोतवाली देहात 0552/2020 380, 411 IPC

3. फखरपुर 0230/2023 380, 411, 457 IPC

4. फखरपुर 0263/2023 380, 411, 457 IPC

5. रिसिया 0053/2021 8/20 NDPS Act

6. भिन्गा जनपद श्रावस्ती 0023/2021 380, 411, 457 IPC

 

* गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*

1. श्री राजेश कुमार शुक्ला थानाध्यक्ष फखरपुर

2. व0उ0नि0 श्री कृष्ण कुमार सिंह थाना फखरपुर

3. उ0नि0 श्री दिवाकर तिवारी एसओजी प्रभारी

4. उ0नि0 श्री राज नरायन तिवारी थाना फखरपुर

5. उ0नि0 सुदर्शन तिवारी थाना फखरपुर

6. उ0नि0 श्री आशुतोष सिंह थाना फखरपुर

7. हे0 कां0 विकास मिश्रा, थाना फखरपुर

8. हे0कां0रामानन्द यादव थाना फखरपुर

9. हे0का0चा0 विनय कुमार सिंह थाना फखरपुर

10. हे0का0 गट्टू पाण्डेय एसओजी टीम

11. हे0का0 विनय कन्नौजिया एसओजी टीम

12. हे0कां0 अनन्त यादव एसओजी टीम

13. कां0 सुरेन्द्र वर्मा एसओजी टीम

14. कां0 विकास सिंह एसओजी टीम

15. का0 शशिकान्त गुप्ता थाना फखरपुर

16. का0 सौरभ कुमार थाना फखरपुर

17. कां0 कमलेश कुमार थाना फखरपुर

18. कां0 अनिल कुमार यादव थाना फखरपुर

19. कां0 गौरव श्रीवास्तव थाना फखरपुर