उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में विद्युत व्यवस्था भगवान भरोसे 

बस्ती – बस्ती तहसील अंतर्गत ग्राम बक्सर में विद्युत व्यवस्था से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार की खुले रुप में धज्जियां उड़ाई जा रही है। पूरी रात 5,5 मिनट में पुरी रात लाइट कटती रहती है। जिससे पूरी रात लोग सो नहीं पाते हैं और  लाइट का कोई सुडूल नहीं है। लाइट व्यवस्था लुज पुंज हो चुका है। यहां के लोगों का कहना है कि लगता है कि हम भाजपा सरकार को वोट नहीं दिए। जिसके कारण हम ग्रामीणों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। पूरा दिन लाइट नहीं रहता है। रात को भी लाइट हर 5 मिनट में 50 सो बार कटता है क्या यही सरकार का सुडूल है। यहां के लोगों ने उत्तर प्रदेश की तेजतर्रार मुख्यमंत्री से माग किया है कि जांच कर तत्काल कार्रवाई करने की कृपया करें । 2024 का चुनाव नजदीक है उस पर बिजली विभाग के लोगों का यह रवैया जनता में दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सरकार को चाहिए कि जांच करा कर उचित कार्रवाई करें । ग्राम बक्सर का विद्युत व्यवस्था दिन प्रति दिन खराब ही होता जा रहा है। एक दिन ही नहीं अक्सर यह स्थिति देखने को मिल रही है। बच्चे पुरी रात सो नही पाते । क्या सरकार ने ऐसा ही व्यवस्था बना रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *