सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए लगातार भ्रमणशील रहीं डीएम व एसपी
बहराइच 22 दिसम्बर। उ.प्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा-2024 की दो पालियों में सम्पन्न होने वाली परीक्षा को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी, शुचितापूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृंदा शुक्ला के साथ निरन्तर भ्रमणशील रहकर व्यवस्थाओं का जायज़ा लेती रहीं। डीएम व एसपी ने प्रथम पाली में राजकीय आईटीआई कैम्पस नानपारा रोड-बहराइच परिसर में स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक-मोहम्मदपुर, राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, रिसिया नानपारा एवं राजकीय पॉलीटेक्निक, आसाम चौराहा, बहराइच तथा द्वितीय पाली में महाराज सिंह इण्टर कालेज, महिला पी.जी. कालेज, महाराजा सुहेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय तथा स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ब्लाक ए व बी में स्थापित परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में पहुंचकर मॉनीटर स्क्रीन पर लगभग सभी कमरों को ज़ूम कर परीक्षा कक्ष के अन्दर की व्यवस्था को परखा। डीएम ने परीक्षा केन्द्र पर मौजूद केन्द्र व्यवस्थापकों, स्टैटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि किसी भी दशा में परीक्षा की शुचिता प्रभावित नहीं होनी चाहिए। सभी सम्बन्धित को यह भी निर्देश दिये गये कि इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाय। कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि परीक्षा कक्षों की निगरानी हेतु कन्ट्रोल रूम की स्क्रीन पर अलग-अलग कक्षों को ज़ूम करके निरन्तर अन्तराल पर देखते भी रहें तथा परीक्षा समाप्त होने पर आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकाल के अनुसार कापियों को सुरक्षित रखने की कार्यवाही की जाय। केडीसी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने चिकित्सा काउण्टर पर मौजूद चिकित्सकों से परीक्षार्थिओं को आवश्यकतानुसार औषधि वितरण के बारे में जानकारी ली।
:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः