युवक का फंदे से लटकता मिला शव, सुसाइड नोट में ठहराया पत्नी को मौत का जिम्मेदार

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वानगर अम्बेडकर पार्क में किराए के मकान में रहने वाले अजय यादव का शव फंदे से लटकता मिला। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने अपनी पत्नी और परिवार को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। सूचना बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
मौके पर मिले सुसाइड नोट में दुबौलिया थाना क्षेत्र के मूल निवासी अजय यादव(35) ने लिखा कि उसकी पत्नी रूपा उससे अलग रहना चाहती थी और उस पर झूठे आरोप लगा रही थी। उस पर परिवार को भड़काने और उसेे मारने की साजिश करने रही है। लिखा है कि मैं अब कुछ नहीं चाहता।यह भी इशारा किया कि पत्नी के परिवार के लोग भी उसके खिलाफ षड्यंत्र में शामिल हैं। सुसाइड नोट को पुलिस अहम सबूत मानकर जांच कर रही है।
मृतक के पिता राम किशोर यादव ने बेटे की आत्महत्या को हत्या करार दिया। कहा कि उनका बेटा अजय चार साल से बस्ती में किराए के मकान में रह रहा था। वह दूसरी पत्नी रूपा के साथ रहता था और उनका एक बेटा भी है। आशंका जताया है कि उसके बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप् देने की कोशिश की गई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सुसाइड नोट को जांच में शामिल किया गया है। हर पहलु को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।