बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गांव में मामूली कहासुनी को लेकर चाचा और चचेरे भाइयों ने मिलकर भतीजे को लाठी डंडे से पीटकर मार डाला। हमले में घायल मृतक की मां को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मामले में आरोपी चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कलवारी थाना क्षेत्र के सिंगही गाँव निवासी मृतक सुभाष चन्द्र (32) की पत्नी रेखा देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि अलाव जलाकर तापते समय शनिवार की रात करीब नौ बजे उसके पट्टीदार घनश्याम भद्दी भद्दी गाली देने लगे। जब उसके पति सुभाष ने गाली देने से मना किया तो घनश्याम, उसके दो बेटे रवींद्र कुमार, मंगल कुमार, उसके दामाद कलवारी थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी घ् रवि कुमार ने एक राय होकर लाठी डंडे से उसके पति को मारकर लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने गई सास पार्वती को भी मारा पीटा। पुनः आक्रामक होकर जान से मार देने की धमकी देते हुए लाठी, डंडे से उसके पति और सास के उपर हमला कर दिया। नाजुक स्थिति में पति और सास को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुदरहा ले जाया गया, जहाँ हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहाँ परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। पार्वती का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।
गांव वालों का कहना है कि घटना से कुछ देर पहले भी विवाद हुआ था। पीड़ित परिवार ने डायल 112 पुलिस को बुलाया था। मौके पर पहुंचे डायल 112 के सायरन की आवाज सुनकर दूसरा पक्ष कही छिप गया था। डायल 112 ने पीड़ित परिवार से कहा था कि यदि दोबारा विवाद होगा तो थाने आ जाना। पुलिस के वापस लौटते ही पुनः विवाद शुरू हो गया। पीड़ित पक्ष जब थाने जाने लगा तो दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी।
मृतक सुभाष मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी करता था जिससे परिवार का पालन पोषण होता था। वह दो महीना पहले मुंबई से घर आया था। उसके पिता परशुराम की मौत पांच साल पहले ही हो गया था। घर के मुखिया की हुई अचानक मौत से माता पार्वती, पत्नी रेखा, भाई धर्मेन्द्र, पुत्र हिमांशु, पुत्री हिमांशी, अनन्या का रो-रो कर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष कलवारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रार्थनापत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।