फखरपुर के ग्राम पंचायत मझौरा में आयोजित हुआ ‘सुशासन सप्ताह’

ब्लाकों पर आयोजित कार्यक्रमों में 42856 व्यक्तियों को किया गया लाभान्वित

बहराइच 22 दिसम्बर। भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर शासन की मंशानुरूप 19 से 25 दिसम्बर 2024 तक चलाये जा रहे ‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्रीमती मोनिका रानी के निर्देशानुसार विगत दिवस मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र द्वारा विकास खण्ड फखरपुर की ग्राम पंचायत मझौरा में आयोजित ‘सुशासन सप्ताह’ आयोजन में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम वासियांें को शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया और योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में आमजन मानस को जागरूक भी किया गया। जिससे सभी पात्र लोग योजनाओं का लाभ नियमानुसार प्राप्त कर सके।

इसके साथ ही जनपद के विकास खण्डो में खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सुशासन सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लाभार्थियो को लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद में अभियान के दौरान जहां एक ओर विभिन्न योजनाओ यथा प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण पेंशन, परिवार रजिस्टर, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र व्यक्तिगत शौचालय, मुख्यमंत्री आवास योजना आदि से लाभन्वित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण भी यथा सम्भव मौके पर ही किया जा रहा है। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत चलाये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में फैमली आई0डी0, जीरो पावर्टी आदि से लगभग 42856 व्यक्तियों का लाभान्वित कराये जाने के साथ ही 542 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। उक्त के अतिरिक्त गरीब व असहाय 6273 व्यक्तियों को कम्बल भी वितरित कराया गया है। शासन द्वारा चलाये जाने वाले उक्त अभियानों का जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में कुशल संचालन जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। जिससे पात्र व्यक्तियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः