जनपद में 22 जुलाई  को 2960380 पौधों का रोपण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित 

अंबेडकर नगर – जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 22 जुलाई 2023 को वृहद वृक्षारोपण के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वृक्षारोपण हेतु पहले से ही सभी गड्ढे तैयार कर लिया जाए। साथ ही साथ संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि सभी पौधों का जिओ टैगिंग अवश्य कराया जाए। अवगत कराना है कि शासन के मंशा अनुसार वर्ष 2023-24 में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर जनपद अम्बेडकरनगर के विभिन्न विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य आवंटित है। जनपद अंबेडकर नगर में एक ही दिन 22 जुलाई 2023 को 2960380 पौधों का रोपण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रक्रिया निर्धारित किया गया है जो कि निम्नवत है-

1- समस्त खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने विकासखण्ड में ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग व पंचायतीराज विभाग द्वारा कराये गये वृक्षारोपण की सूचना परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण / जिला विकास अधिकारी, अम्बेडकरनगर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

2.परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण / जिला विकास अधिकारी,अम्बेडकरनगर उक्त सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अम्बेडकरनगर को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अन्य विभागों के नामित नोडल अधिकारी भी सीधे जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को अपने-अपने विभागों की वृक्षारोपण की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2023- 24 में कुल 35 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 14.00 करोड़ पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा 21.00 करोड़ अन्य 25 विभागों द्वारा किया जाना है। वृक्षारोपण अभियान-2023 के तहत निर्धारित 35 करोड़ पौधारोपण लक्ष्य की पूर्ति तय की गई है।दिनांक 22 जुलाई, 2023 को 30 करोड़ पौधारोपण किये जाने का जनपदवार/विभागवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यालयाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत पौधारोपण कराया जाना सुनिश्चित करें। *जिलाधिकारी द्वारा आम जनमानस से अपील किया गया कि स्वच्छ एवं स्वस्थ पर्यावरण सृजित करने हेतु वृक्षारोपण महाभियान-2023 में प्रतिभाग कर अधिक से अधिक पौधे रोपित करें।*

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी तथा एआईजी स्टांप द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *