डीएम के निर्देशानुसार जनपद के तहसील धनघटा एवं मेहदावल में बाढ़/आपदा से बचाव हेतु मॉक एक्सरसाइज का हुआ आयोजन

संत कबीर नगर –  शासन द्वारा निर्धारित शेड्यूल के क्रम में जिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देशानुसार तहसील धनघटा अंतर्गत घाघरा नदी के किनारे स्थित बिडहर घाट पर बाढ़/आपदा से बचाव हेतु मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मॉकड्रील के दौरान नदी में डूबते हुए एक व्यक्ति को पी0ए0सी0 दल द्वारा बचाव कार्य सम्पादित करते हुए तत्काल स्टीमर की सहायता से बाहर निकाला गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल एम्बुलेंस की व्यस्था की गई व उक्त निकाले गए व्यक्ति को एम्बुलेंस में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा आदर्श इंटर कॉलेज, उमरिया बाजार, बाढ़ राहत शिविर में ले जाया गया। प्रतीकात्मक रूप में जलभराव से विस्थापित व्यक्तियों को उनके सामान सहित उक्त बाढ़ राहत केंद्र ले जाया गया। उक्त राहत केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, आपूर्ति विभाग द्वारा कैम्प लगाए गए थे, जिनमें रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए गए। इसी प्रकार पशुओं की जांच पशु पालन विभाग द्वारा की गई।

तहसील प्रशासन द्वारा आपूर्ति विभाग के सहयोग से प्रभावित व्यक्तियों के भोजन/ पेयजल आदि की व्यवस्था की गई।

उक्त मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम का आयोजन उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव व पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा ब्रिजेश सिंह, के सह-नेतृत्व में अन्य विभाग के उपस्थित अधिकारीगण की देखरेख में कुशलता पूर्वक सम्पादित हुआ। मॉक एक्सरसाइज के दौरान योगेन्द्र कुमार पांडेय, प्रभारी तहसीलदार धनघटा राजेश कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार धनघटा, थाना प्रभारी धनघटा, चौकी इंचार्ज, बिडहर घाट, बचाव दल, पी0ए0सी0 दल के जवान ,सप्लाई इंस्पेक्टर धनघटा, एम0ओ0आई0सी0 सा0 स्वास्थ्य केंद्र हैंसर बाजार, खण्ड विकास अधिकारी हैंसर बजार, राजस्व लेखपाल, ग्राम प्रधान चपरा, उमरिया व अन्य स्थानीय ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

इसी क्रम में तहसील मेहदावल अंतर्गत राप्ती नदी के किनारे स्थित बेलौली बंधे पर बाढ़/आपदा से बचाव हेतु मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मॉक एक्सरसाइज के दौरान नदी में डूबते हुए एक व्यक्ति को आपदा मित्रो एवं पुलिसबल द्वारा बचाव कार्य सम्पादित करते हुए तत्काल नांव की सहायता से बाहर निकाला गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई व उक्त निकाले गए व्यक्ति को एम्बुलेंस में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई तथा श्री बिंदेश्वरी जानकी डिग्री कॉलेज, पिड़ारी कला, बाढ़ राहत शिविर ले जाया गया। प्रतीकात्मक रूप में जलभराव से विस्थापित व्यक्तियों को उनके सामान सहित उक्त बाढ़ राहत केंद्र ले जाया गया। उक्त राहत केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, आपूर्ति विभाग, पंचायत विभाग, अग्निशमन विभाग द्वारा कैम्प लगाए गए थे, जिनमें रेस्क्यू किये गए व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए गए। इसी प्रकार पशुओं की भी जांच पशु पालन विभाग द्वारा की गई। तहसील प्रशासन द्वारा आपूर्ति विभाग के सहयोग से प्रभावित व्यक्तियों के भोजन/पेयजल आदि की व्यवस्था की गई।

मॉक एक्सरसाइज कार्यक्रम का आयोजन उप जिलाधिकारी मेंहदावल अरूण कुमार के नेतृत्व में एवं अन्य विभागों के उपस्थित अधिकारीगण की देखरेख में कुशलता पूर्वक सम्पादित हुआ।

मॉक एक्सरसाइज में तहसीलदार मेंहदावल निशा श्रीवास्तव नायब तहसीलदार हरेराम यादव, चौकी इंचार्ज नौलखा, बचाव दल, पुलिस के जवान, सप्लाई इंस्पेक्टर मेहदावल, एम0ओ0आई0सी0 सा0 स्वास्थ्य केंद्र मेहदावल, बीडीओ मेहदावल, क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान बेलौली, पिड़ारीकला, व अन्य स्थानीय ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *