बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के अहिरौला गांव निवासी शीला पत्नी राम सवारे ने सात लोगों पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि घर के सामने गाड़ी खड़ा करने की बात को लेकर गांव निवासी प्रिंस, उसके पिता शिवपूजन, धोसड रघुनाथपुर निवासी दीप चन्द यादव, दरियापुर जंगल निवासी नित्याराम उर्फ गोली, मझारी बाजार निवासी मुकेश यादव व आधा दर्जन अन्य अज्ञात उसके घर पर चढ़ आए। दरवाजा तोड़कर लाठी, डंडा, हाकी, राड से परिवार वालों को मारा पीटा, एलसीडी तोड़ दिया। मारपीट के दौरान परिवार के लोगों को काफी चोटें आई, एक का दांत टूट गया। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।