बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी के आत्महत्या के लिए मजबूर मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आत्महत्या करने वाली कक्षा 11 की छात्रा के परिजन के अनुसार परसा दमया गांव निवासी नफीस खान उर्फ बाबू खान उसकी बेटी को आये दिन परेशान करता था, उसे धमकाता और ब्लैकमेल करता था। इस बात की जानकारी उसकी बेटी ने दी थी, उसने आरोपी से ऐसा न करने को कहा था, उसके परिजनों को भी इस बात की जानकारी देते हुए बेटी को परेशान करने से मना करने के लिए कहा, लेकिन आरोपी ने उसकी बेटी को परेशान करना बन्द नहीं किया। इसके चलते परेशान उसकी बेटी ने 14 दिसम्बर को दिन में फंदे से लटककर आत्महत्या कर लिया। मामले में तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिधार गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर उसे न्यायालय के लिए रवाना किया।