18 दिसम्बर को आयोजित होगा किसान दिवस 

बहराइच 14 दिसम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि शासन के निर्देश के क्रम में किसानों की समस्याओं के निराकरण के दृष्टिगत दिनांक 18 दिसंबर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमें गत बैठक में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण तथा जनपद में गठित 84 कृषक उत्पादक संगठनों के द्वारा कराऐ जा रहे कार्यों की समीक्षा कर निष्क्रिय कृषक उत्पादक संगठनों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने जनपद के समस्त एफपीओ के निदेशक सदस्यों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के विवरण सहित 18 दिसम्बर को आयोजित किसान दिवस में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः