असहाय अथवा निराश्रित मरीजों के सहायतार्थ रक्तदान

बस्ती – अनंता हास्पिटल बस्ती के तत्वावधान में समस्त चिकित्सको स्टाप एवं सामाजिक व्यक्तियो के द्वारा चिकित्सालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य रूप से खुशबू तिवारी, शिवकुमार, राहुल, राम संजीवन, संजय कुमार त्रिवारी, महेंद्र, संदीप, मो० आकिब , मो० फहद, अखिलेश, संदीप, डा० सुखवेन्द्र सिंह, डा० अजय समेत कुल 32 लोगों के रक्तदान किया। सेवा ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान कार्यक्रम में सहयोग किया।