सांसद विनोद सोनकर का प्रयास लाया रंग

– करेंटी बाईपास के साथ कुंडा से करेंटी गंगा पुल तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनेगी।

– 28 करोड़ 35 लाख 11 हजार की लागत से बनेगी सड़क व बाईपास

संवाददाता अनुराग उपाध्याय

कुंडा / प्रतापगढ़ – कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से जल्द ही कुंडा बाईपास से करेंटी गंगा पुल तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनने जा रही है। यही नहीं करेंटी गांव में बाईपास बनाया जायेगा। कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पुल बनने के बाद स्थानीय लोगों की मांग पर सांसद विनोद सोनकर ने प्रदेश सरकार को बाईपास के साथ कुंडा से सड़क को चौड़ीकरण करने का प्रस्ताव दिया। सांसद के प्रस्ताव पर लोकनिर्माण विभाग ने अधिकारियों से स्टीमेट मांग कर बीते 8 जुलाई को स्वीकृत देते हुए 2835.11 की लागत से सड़क एवं बाईपास बनेगा। प्रदेश सरकार ने सात करोड़ आठ लाख अठहत्तर हजार रूपए की टोकन धनराशि जारी कर दी। कुंडा बाईपास से करेंटी गंगा पुल तक की सड़क की कुल लंबाई 9.710 किलोमीटर है। करेंटी गांव का बाईपास 1.8 किलोमीटर का बनाया जायेगा। सड़क को सात मीटर चौड़ी किया जायेगा। बता दे कि सांसद विनोद सोनकर की मांग पर प्रदेश सरकार ने करेंटी एवं शहजादपुर के बीच गंगा पुल का निर्माण किया गया। पुल बन जाने के बाद रास्ता सकरा होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता था। जनसमस्याओं को देखते हुए सांसद विनोद सोनकर ने कुंडा बाईपास से करेंटी पुल तक सात मीटर चौड़ी सड़क बनाने के साथ करेंटी गांव में बाईपास बनानेका प्रस्ताव दिया। सांसद विनोद सोनकर के प्रयास से सरकार ने स्वीकृत देते हुए टोकन धनराशि जारी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *