21 जुलाई निर्णय आने को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

कुंडा। गुरुवार से शुरु हो रहे मुहर्रम और शेखपुर आशिक में बनाए जाने वाले धार्मिक गेट पर रोक लगने के मामले में 21 जुलाई को निर्णय आने को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। जिससे शेखपुर गांव में पुलिस पीएसी का पहरा लग गया है। खुद एसपी, एएसपी रात में गांव का भ्रमण कर माहौल देख मातहतों को निर्देश देकर देर रात वापस लौटे।

कुंडा के शेखपुर आशिक गांव में पिछले आठ वर्ष से मुहर्रम पर्व पर कोई न कोई विवाद खड़ा हो जाता है। इस बार शेखपुर आशिक गांव में बनने वाले धार्मिक गेट पर रोक लगाए जाने को लेकर दाखिल पीआईएल को लेकर मजहबी लोगों में आक्रोश है। गुरुवार से शुरू हो रहे मुहर्रम और गेट बनाने के रोक को लेकर गांव में हो रही किसी तरह की हलचल का अवलोकन करने को एसपी सतपाल अंतिल, एएसपी रोहित मिश्रा पुलिस टीम के साथ शेखपुर गांव पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *