फसल बीमा के अंतर्गतकिसानों के भागीदारी की अंतिम तिथि 31 जुलाई- मनीष सिंह

बस्ती –  खरीफ 2023 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत किसानो के भागेदारी की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2023 निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया है कि किसानों के बीमा कराने की अन्तिम तिथि के सात दिन पहले तक योजना के अन्तर्गत प्रतिभागिता नही करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से बैंक शाखा को जहाँ से किसान द्वारा फसली ऋण लिया गया है, उक्त बैंक शाखा को अवगत कराना आवश्यक है।

उन्होने बताया कि गैर ऋणी कृषक जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सम्मिलित होने के इच्छुक है के द्वारा अपनी इच्छानुसार धान की फसल का बीमा निकटतम बैंक शाखा/बीमा कम्पनी के विकास खण्ड स्तर पर तैनात कर्मचारी या बीमा कम्पनी द्वारा नामित कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से करा सकते है। जनपद हेतु अधिकृत बीमा कम्पनी, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लि0 का टोल फ्री नम्बर 18002005142 है।

उन्होने बताया कि बीमा कम्पनी के विकास खण्ड बस्ती सदर शकील अहमद मो0 नं0-7985893924, हर्रैया लवकुश सिंह-9838098477, रामनगर परमात्मा यादव-9161490902, रुधौली महेन्द्र कुमार-8840310506, सल्टौआ सचिन चौधरी-6388957283, परसरामपुर उमेश यादव- 8960102652, कुदरहा शिवेन्द्र सिंह- 9919061610, दुबौलिया निखिल शुक्ला-8853995661, सांऊघाट सन्तोष कुमार-7380874887, गौर कृष्णमणि त्रिपाठी-8874518317, विक्रमजोत इन्द्रसेन सिंह-9648511277, बनकटी गौरव पाण्डेय- 8052325266, कप्तानगंज राम अरज वर्मा-7379120372, बहादुरपुर अरविन्द वर्मा- 8081661543 कर्मचारी तैनात किए गये है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *