शाइस्ता परवीन पर इनाम बढ़ाने की तैयारी

प्रयागराज-   उमेश पाल हत्याकांड के बाद तकरीबन पांच महीने से फरार अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पुलिस अब इनाम की राशि बढ़ाने की तैयारी में है। शाइस्ता की गिरफ्तारी में एसटीएफ समेत सभी एजेंसियां नाकाम हैं। प्रयागराज से दिल्ली और मुंबई तक एसटीएफ ने तलाश कर ली, लेकिन माफिया की पत्नी नहीं मिली।

शाइस्ता पर अभी 50 हजार रुपये का इनाम है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित करने के लिए शासन को संस्तुति के लिए भेजी गई है। साथ ही अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा पर भी इनाम घोषित करने की तैयारी है। ये दोनों भी हत्या के बाद से फरार हैं।

उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के मामले में अतीक- अशरफ के साथ शाइस्ता परवीन को भी नामजद किया गया था। वह भी घटना के कुछ घंटे बाद चकिया वाले मकान से फरार हो गई। इस बीच उसके पति अतीक और देवर अशरफ का भी कत्ल हो गया। बेटा असद एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। घर ढहाया गया और नौकर भी जेल भेज दिए गए। मगर शाइस्ता गायब है।

अतीक की पत्नी की कई बार अलग-अलग जगह लोकेशन मिलने पर एसटीएफ व एसओजी ने छापेमारी की, लेकिन वह मिली नहीं। अशरफ की ससुराल हटवा में भी मौजूदगी की सूचना पर एसटीएफ पहुंची थी। एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार का कहना है कि शाइस्ता पर इनाम बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू है। एक लाख रुपये की इनामी राशि शासन स्तर से घोषित होनी है। गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *