गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों के लिए 100 लोगों ने किया रक्तदान
लखनऊ।गुड हेल्थ केयर सोसाइटी, मदद फाउंडेशन और हयात हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का किया आयोजन।काकोरी स्थित हौदा तालाब निकट पीएनबी बैंक के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान यानि महादान जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है रक्तदान जिसमें कोई धर्म जाति नहीं, सिर्फ़ और सिर्फ़ इंसानियत की बात।गुड हेल्थ केयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉक्टर निदा फातिमा,मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष सय्यद मुजीब साहब, तथा हयात हॉस्पिटल के प्रिंसपल डॉक्टर मेराज अहमद ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस बेहतरीन कार्य को अंज़ाम दिया।जहां सौ के आस पास फ़रिश्ते जैसे ही लोगों ने अपना ख़ून दान किया, ताकि ज़रूरत मंद लोगों की जान बचाई जा सके।डॉक्टर निदा फातिमा का कहना है कि हम अगर इस काम को रूरल एरिया में बढ़ावा देंगे तो लोगो में जागरूकता फैलेगी।जो लोग जल्दी रक्तदान नहीं कर पाते वो लोग इसके फ़ायदे और नुक्सान को जानेंगे और रक्तदान कर रहे लोगों को देखकर आगे आयेंगे।रक्तदान के इस सराहनीय कार्य में काकोरी के चेयरमैन रोहित साहू, हारून अहमद, अयाज अहमद, रियाज़ अहमद, तनवीर खान फैजुल अहमद ,अल्ताफ अहमद तय्यबा और रिजवान खान ने पूरा सहयोग किया।रक्तदाता की श्रेणी में काकोरी के भी कुछ नौजवान जैसे रेहान खान, सलीम अहमद , इब्राहिम मसूरी, गुलसिबा अय्यूब, मोहसिन खान, शावेब, अर्फी, तालिब, सचिन मौर्या, फरहान, चुन्ना,अब्दुल्लाह, भी शामिल रहे।साथ ही काईंड अस्पताल के मालिक शारिक सिद्दीकी,पोलो अस्पताल के मालिक तबरेज़ और प्रियंका और डॉo ओम प्रकाश वर्मा, मान्यता प्राप्त पत्रकार परवेज़ अख़्तर, एन.आलम भी उपस्थित रहे।अपने वक्तत्व में परवेज़ अख़्तर ने कहा कि ज़रूरी नहीं है किसी की जान बचाने के लिए डॉक्टर ही बना जाये, सच्चा इंसान बन कर और रक्तदान करके भी किसी की जान बचाई जा सकती है।वरिष्ठ समाजसेवी नुरैन आलम के बेहतरीन मंच संचालन में रक्तदाताओं को तथा मौजूदा सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर कर स्मृति चिन्ह भेंट करके तथा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।गुड हेल्थ केयर सोसाइटी के महासचिव मोहम्मद रिज़वान के कुशल नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम के अन्त में गुड हेल्थ केयर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉक्टर निदा फातिमा,मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष सय्यद मुजीब साहब, तथा हयात हॉस्पिटल के प्रिंसपल डॉक्टर मेराज अहमद ने रक्तदान करने वालों का और आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।