रायबरेली)।कासगंज में अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं में जबरदस्त उबाल है। घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर से जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।उसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।शनिवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के बाहर हत्यारे को फांसी दो….जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।अधिवक्ताओं ने कहा कि कासगंज में अपहरण के बाद महिला अधिवक्ता की हत्या कर दी गई। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए।उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए। परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए। आए दिन हो रहीं इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू किया जाए। अधिवक्ताओं को सुरक्षा दी जाए। इस मौके पर सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश चंद्र पांडे,महामंत्री अमरेंद्र सिंह,पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदौरिया,पूर्व मंत्री शशिकांत शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल,उपाध्यक्ष अल्का सिंह राजपूत,संजय सिंह,नितीश शुक्ला,अमरेश तिवारी,विनोद सिंह,विवेक शर्मा,राजनाथ सिंह,अजय शर्मा,अनूप अवस्थी,शुभम श्रीवास्तव,अनिता श्रीवास्तव,गोविंद चौहान,अखिलेश माही,दुर्गेश सिंह सहित सैकड़ों वकील मौजूद रहे।