घर में घुसकर महिला का पकड़ा हाथ, फाड़ा कपड़ा,विरोध पर मारा पीटा

 

बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के घर में घुसकर उसका हाथ पकड़ लेने, कपड़ा फाड़ देने के मामले में गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। 35 बर्षीय महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि पुरानी रंजिश की बात को लेकर गांव निवासी गोविन्द, उसके दो भाई गौतम व गौरी, पिता चन्द्रमौली उपाध्याय जबरन उसके घर मे घुस आए, उसका हाथ पकड लिया और कपडा फाड दिया। विरोध करने पर गाली देते हुए मारा पीटा, हल्ला सुनकर उसकी बेटी बीच बचाव करने आई तो आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। उसके दरवाजे पर ईट की बाउड्री वाल को भी तोडकर गिरा दिया, जाते समय जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।