संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया है कि उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा दिनांक 17 जुलाई से 29 जुलाई तक दो सप्ताह के लिये चिकित्सा अवकाश हेतु आवेदन किया गया है। वर्तमान में श्रावण मास के दौरान जलाभिषेक आसन्न है और मोहर्रम का त्योहार भी सन्निकट है ऐसी दशा में शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत सब डिवीजन रिक्त रखना उचित नही है। शैलेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा याचित अवकाश स्वीकृत किया जाता है तथा चिकित्सा अवकाश से वापस आकर कार्यभार ग्रहण करने वाले उपजिलाधिकारी उदयभान सिंह को उपजिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के पद पर तैनात किया जाता है।