धारावी के उज्ज्वल भविष्य के लिए धारावी की जनता ने लहराया कांग्रेसी परचम, जिताया ज्योति गायकवाड़ को,,,,


अनुराग लक्ष्य, 24 नवंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
खुदा का शुक्र है गुलज़ार हुई धारावी,
सुबह से शाम तलक प्यार हुई धारावी ।
फिर एक बार एकता का रंग में रंग उठे,
जिधर भी देखिए सरशार हुई धारावी ।।
यही सच्चाई है इस चुनाव के परिणाम का। जिसने इस चुनावी समर में पहली बार उतर कर अपनी कामयाबी का परचम लहराया। जिसे धारावी वासी बहुत सम्मान देते हैं, और वोह चेहरा है ज्योति गायकवाड़ का। जो वर्तमान में सांसद वर्षा ताई गायकवाड़ की छोटी बहन हैं।
ज्योति गायकवाड़ की इस जीत से धारावी की जनता कहीं न कहीं इस बात से आश्वस्त होना चाह रही है कि जो इस वक्त धारावी पर खतरा मंडरा रहा है। उससे उन्हें भविष्य में राहत ज़रूर मिलेगी।
बहरहाल यह बात तो अभी भविष्य के गर्त में है कि ज्योति गायकवाड़ की इस जीत से धारावी की जनता को कितनी राहत मिलेगी। लेकिन इस वक्त का आलम यह है कि धारावी की जनता गली गली में इस जीत का जश्न ढोल और मंजीरों के साथ मना रही है।