पौली पौली ब्लाक के ग्राम पंचायत दुलमपुर और चंदौलीमाफी में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल लगी।
सबसे अधिक मामले आवास , सम्मान नीधि,पेंशन से संबंधित आये।
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित होने वाला ग्राम चौपाल में सहायक बिकास अधिकारी गजानन पाल ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं को बताया और आये हुए आवास, पेंशन , सम्मान नीधि के 15 मामले आये सबसे ज्यादा मामले दिव्यांग पेंशन के आए राजबली राम सितारे बबलू शिव प्रकाश भावना देवी ने बताया कि पहले पेंशन आ रही थी इस समय हम लोगों की पेंशन रुक गई है।जिसका समस्या सुन कर निस्तारण किया गया।
वहीं 1बजे से ग्राम पंचायत चंदौलीमाफी की चौपाल में 11 मामले आये जिसका निस्तारण करते हुए सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया की कि जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं है वह लोग फैमिली आईडी अवश्य बनवा लें।
इस मौके पर संतोष मिश्रा, चंद्र प्रकाश यादव, बृजेश यादव, बिनोद कुमार, सुशील कुमार सिंह, रामप्रताप राय,जूबेर अहमद कमलेश तिवारी ,राम भरोस, नम्रता यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।