रूपयों के लेनदेन को लेकर विवाद, डॉ. डीके गुप्ता ने लगाया जानमाल की धमकी देने का आरोप, डा. महक बोली एनएबीएच सर्टिफिकेट मिलने के बाद भी बकाया पैसा नहीं दे रहे डाक्टर

 

बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल चौक के निकट ओम सेंटर के नाम से निजी अस्पताल संचालित करने वाले डा. डीके गुप्ता, उनकी पत्नी डा. निधि गुप्ता ने एहतशाम नाम के एक व्यक्ति पर तीन दिन से जान से मारने की कोशिश करने, धमकी देने और उन्हे, उनके परिवार और स्टाफ को गाली देने का आरोप लगाया है। कहा है कि आरोपी ने उनकी गाड़ी रोककर थप्पड़ मारा और गाली दी। तहरीर में कहा है कि अस्पताल के फैसल्टिी के लिए एनएबीएच सर्टिफिकेट की जरूरत थी, जिसके लिए उनका सम्पर्क एहतेशाम के जरिए डा. महक से हुई। आरोप लगाया कि बिना किसी बात के अस्पताल पर पहुंचकर एहतेशाम, डा. महक, उनके पति डा. अजय और साथ आए अन्य लोगों ने अस्पताल पर पहुंचकर गाली और धमकी दी, जो उनके अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है। वहीं अस्पताल में एनएबीएच का कार्य कराने वाली कम्पनी से जुड़ी डा. महक ने डा. डीके गुप्ता और उनकी पत्नी पर काम कराने के बावजूद बकाया रूपया न देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सर्टिफिकेट आए 15 दिन हो गए है, सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद वे उनका बकाया एक लाख 10 हजार रूपया नहीं दे रहे है। कहा कि उनके पास हास्पिटल में काम कराने का रिर्टन में प्रूफ है, उसके वीडियो भी है। वहीं दोनो पक्षों की ओर से मामले में कोतवाली में तहरीर दी गई है। कोतवाली के प्रभारी एसएचओ अविष्व मोहन राय ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष की ओर से तहरीर मिली है, जांच कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।