मुख्यमंत्री ने श्रीरामलला व हनुमानगढ़ी का किया दर्शन पूजन व संतों का लिया आर्शीवाद

मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में किया सुग्रीव किले के श्री राजगोपुरम द्वार का अनावरण

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या में संत सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अयोध्या का विकास और उसकी पौराणिक महत्ता के अनुरूप कायाकल्प करना हमारी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम अयोध्या के स्वच्छता वाहनों को दिखायी हरी झंडी । मुख्यमंत्री ने देखो अपना देश पीपल्स चाॅइस 2024 महाअभियान का किया शुभारम्भ।
अयोध्या। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का आज जनपद अयोध्या में आगमन हुआ। मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर रामकथा पार्क के हेलीपैड पर अपराह्न लगभग 2ः15 बजे पहुंचे, जहां पर महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक सदर श्री वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली श्री रामचंद्र यादव, जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरण नय्यर, नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी श्री कृष्ण कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संजीव सिंह व भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री कमलेश श्रीवास्तव ने उनका स्वागत किया। राम कथा पार्क हेलीपैड से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, जहां हनुमंत लला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद हनुमानगढ़ी के संतों से मुलाकात की गई। तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचे जहां रामलला के दरबार में दर्शन-पूजन किया और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी व न्यासियों की ओर से उनका स्वागत किया गया। रामलला के दर्शन के बाद रामजन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति को भी देखा गया। राम जन्मभूमि से निकलने के बाद मा0 मुख्यमंत्री जी रामानुजीय परम्परा की पीठ सुग्रीव किला में चल रहे राजगोपुरम के प्रतिष्ठा अनुष्ठान की पूर्णाहुति कार्यक्रम में पहुंचे और यहां नवनिर्मित राजगोपुरम व राजगोपुरम में स्थापित मूर्तियों का अनावरण किया गया। इसके साथ सुग्रीव किला में आयोजित संत सम्मेलन समारोह को सम्बोधित किया गया।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सुग्रीव किला में आयोजित संत सम्मेलन समारोह को सम्बोधित करते हुये कहा कि मेरे लिए प्रसन्नता का क्षण है कि सुग्रीव किला मंे आज एक भव्य अनावरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। सुग्रीव किला की अपनी महत्ता है, अयोध्या में इस स्थान का सम्बंध जगतगुरू के शिष्य योगी देवरहाबाबा से भी रहा है और यहां की पौराणिक महत्ता भी हम सबको सर्वविदित है। ये मान्यता है कि जब भगवान श्रीराम जब अपने वनवास पर जा रहे थे तो यहां की व्यवस्था का दायित्व उन्होंने भरत जी को सौपा था। भगवान श्रीराम के आगमन के पूर्व जो भी यहां पर मणि और खजाना था उसमें से जो उन्होंने भवन बनाया उसे देखकर भगवान श्री राम अभिभूत थे उसमें उन्होंने निवास के लिए सुग्रीव जी को ही वह भवन दिया था जिससे सुग्रीव किला के नाम पर ही यह भवन का नाम पड़ा। पहले सुग्रीव किला का रास्ता बहुत ही सकरा रास्ता था और अब यहां पर श्रद्वालुओं को आने में भी कोई बाधा नही होगी। संतो ंके संकल्प से ही 500 वर्षो बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण सम्भव हो रहा है। आज अयोध्या में न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक वातावरण है बल्कि अयोध्या दुनिया की सुन्दरतम नगरी के रूप में स्थापित हो रही है। ये जो सबकुछ भव्य स्वरूप दिखायी दे रहा है ये सनातन धर्म का एक स्वरूप व सनातन धर्मावल्वियों की भावनाओं का मूलरूप हैै और इसका संरक्षण करना है इसको सुरक्षित रखना है अनन्तकाल तक इसको बनाये रखना है।अयोध्यावासियों का दायित्व है कि आज यहां आश्रमों में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है, सुग्रीव किला के राजद्वार का भव्य स्वरूप उसी का एक हिस्सा है। अयोध्या के विकास के लिए सरकार व शासन द्वारा निरन्तर विकास के प्रयास किये जा रहे है। आज से हजारों वर्ष पहले भगवान श्रीराम पुष्पक विमान से अयोध्या आये थे उसके बाद अयोध्या में एयर कनेक्टिीविटी न के बराबर थी और अब इंटरनेशनल एयरपोर्ट यहां पर बन गया है। पहले यह देश के लिए और आने वाले समय में दुनिया के तमाम देशों के लिए अयोध्या से वायुसेवा रहेगी और उसका भी लाभ अयोध्यावासियों को प्राप्त हो रहा है। अन्त में मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज के भव्य कार्यक्रम के लिए मैं जगतगुरू को हृदय से धन्यवाद देता हूं व उनके अनुयायियों का भी अभिनन्दन करता हूं और अयोध्यावासियों को हृदय से धन्यवाद देता हूं। इस अवसर पर जगद्गुरू रामानुजाचार्य पूज्यस्वामी श्रीविश्वेशप्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्रीरंगम से पधारे संतजन, हनुमानगढ़ी के श्रीमहंत धर्मदास जी महाराज, श्रीमहंत रामलखन दास, महापौर गिरीशपति त्रिपाठी सहित पूज्य संतजन एवं अन्य गणमान्य मौजूद रहे। मा0 मुख्यमंत्री जी सुग्रीव किला के कार्यक्रम के पश्चात राम कथा पार्क पहुंचे जहां पर नगर निगम अयोध्या के द्वारा स्मार्ट सिटी/स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मेकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन, एफ.एस.एस.एम. व कूड़ा संग्रहण हेतु वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वाहनों में 01 Mobile FSSM Vehicle, 06 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन व 18हॉपर टिपर शामिल हैं। वाहनों को हरी झंडी दिखाने के बाद मा0 मुख्यमंत्री जी राम कथा पार्क के सरयू अतिथि ग्रह पर आगमन हुआ जहां उन्होंने पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के कैंपेन देखो अपना देश-पीपल्स चॉइस 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार महाअभियान का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात हेलीपैड पर पहुंचे जहां से वह जनपद बलरामपुर के लिए रवाना हो गए। जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरण नय्यर ने मा0 मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मीडिया बंधु एवम ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारियों कर्मचारियों तथा आम जन मानस को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।