बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के भोयर चकदहा गांव निवासी एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, पति को खाने में धीमा जहर देकर मार डालने, जेठ द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने, उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बरगदवा अपने मायके में रह रही विवाहिता का आरोप है कि कलवारी थाना क्षेत्र के भोयर चकदहा निवासी उसके जेठ राजन, जेठानी मीरा ने मिलकर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया, उसके जेठ ने उससे छेड़छाड़ की। उसके पति को खाने में हल्का जहर दे दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसके पति की मौत हो गई। आरोपियों ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, छेड़खानी, धमकी, विवाहिता का उत्पीडन, डीपी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।