सडक किनारे झाड़ियों मे मिला अज्ञात युवक का शव

 

बस्ती। नगर थाना क्षेत्र के एनएच स्थित रिठिया के पास सडक किनारे झाड़ियों मे एक युवक का शव मिलने सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर फुटहिया चौकी प्रभारी विवेकानन्द तिवारी पहुँचे, शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई।
लोगों ने बताया कि युवक पिछले कुछ दिनों से यहीं आसपास घूम कर लोगों से माँग खा लेता था। वह बोलने मे भी असमर्थ था। थाना प्रभारी नगर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के बारे में सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से जानकारी एकत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त के लिए उसे जिला अस्पताल की मर्चरी में रखवा दिया गया है ।